Jan Aadhar Card New Update 2024-25
*प्रिये कियोस्क धारक आपको सूचित किया जाता है कि राजस्थान में मृत्यु होने के बाद मृतक सदस्य को जन - आधार से मैन्युअल रूप (ई-मित्र के माध्यम) से हटाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सिस्टम द्वारा पहचान पोर्टल से डेटा प्राप्त होने के बाद मृतक सदस्य को ऑटो डिलीट कर दिया जायेगा । अब आप सिर्फ राज्य से बाहर मृत्यु होने पर ही मृतक सदस्य को मैन्युअल डिलीट (ई-मित्र के माध्यम) से डिलीट करें ।*